बांके बिहारी जी मन्दिर
बांके बिहारी मंदिर भारत में मथुरा जिले के वृंदावन धाम में रमण रेती पर स्थित है। यह भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांके बिहारी कृष्ण का ही एक रूप है जो इसमें प्रदर्शित किया गया है। इसका निर्माण १८६४ में स्वामी हरिदास ने करवाया था।
श्रीधाम वृन्दावन, यह एक ऐसी पावन भूमि है, जिस भूमि पर आने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है। ऐसा आख़िर कौन व्यक्ति होगा जो इस पवित्र भूमि पर आना नहीं चाहेगा तथा श्री बाँकेबिहारी जी के दर्शन कर अपने को कृतार्थ करना नहीं चाहेगा। यह मन्दिर श्री वृन्दावन धाम के एक सुन्दर इलाके में स्थित है। कहा जाता है कि इस मन्दिर का निर्माण स्वामी श्री हरिदास जी के वंशजो के सामूहिक प्रयास से संवत १९२१ के लगभग किया गया।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
मथुरा से 46 किलोमीटर दूर खेरिअा एयर पोर्ट आगरा उत्तर प्रदेश मथुरा से 136 किलोमीटर दूर इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली
ट्रेन द्वारा
मथुरा से बड़े शहरो के लिए लगातार ट्रेने है रेलवे स्टेशन : मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट
सड़क के द्वारा
मथुरा बड़े शहरो से बस द्वारा जुड़ा हुआ है बस स्टेशन : मथुरा